राजधानी लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर उस वक्त यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी. जब यहां एक महिला तस्कर को 30 लाख रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ कई दिनों से आरोपी तस्कर की तलाश कर रही थी.
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ विमल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने अपना नाम झारखंड के पतरातू निवासी प्रमिला देवी बताया है. इसे चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस की पूछताछ में प्रमिला ने बताया कि गिरोह का मुखिया ओमवीर है जो झारखंड का रहने वाला है. जो वर्तमान में बरेली जिले में रहते हैं। ओमवीर झारखंड के कई तस्करों से बरेली में अफीम खरीदता है। इसके बाद अफीम को बरेली के आसपास के जिलों, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में सप्लाई किया जाता है। प्रमिला अफीम लेकर बरेली जाती थी। जिसके बदले उन्हें प्रति साइकिल 10 हजार रुपये मिलते थे.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ड्रग तस्करी गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी. इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। महिला तस्कर के खिलाफ एनसीबी आगे की कार्रवाई करेगी.