लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है. वाराणसी से नामांकन के बाद पीएम मोदी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां और शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आज यूपी के कई जिलों में पीएम की रैलियां हैं. जहां वह पूर्वांचल में बीजेपी के लिए मेगा शो करने जा रहे हैं.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी गुरुवार को यूपी की प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर और भदोही लोकसभा सीटों पर बीजेपी की दावेदारी मजबूत करेंगे. बता दें कि इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
पीएम मोदी की पहली रैली आज़मगढ़ जिले के लालगंज के निज़ामाबाद विधानसभा क्षेत्र में होगी. इसके बाद दूसरी रैली जौनपुर सीट के मछलीशहर और तीसरी भदोही और चौथी रैली प्रतापगढ़ में होगी. इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दिन में यह सबसे अधिक रैलियां होंगी.