Posted By : Admin

सपा को लगा बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए विधायक मनोज पांडेय

लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरण का चुनाव भी पूरा हो चुका है. पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है. ऐसे में नेताओं के दलबदल की फेहरिस्त भी जारी है.

रायबरेली ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी विधायक मनोज पांडे शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. गृह मंत्री अमित शाह आज एक विशेष रैली में आधिकारिक तौर पर उनके साथ शामिल हुए.

अमित शाह आज खासतौर पर मनोज पांडे को बीजेपी में शामिल कराने के लिए रायबरेली और अमेठी क्षेत्र में आए थे. शुक्रवार को गांधी परिवार बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के लिए रायबरेली पहुंचा. जनसभा को संबोधित करने से पहले ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

विधानसभा चुनाव में सपा नेता मनोज कुमार पांडे को हराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी. लेकिन मनोज पांडे ने जीत हासिल कर साबित कर दिया कि जनता के बीच उनकी पकड़ कितनी मजबूत है. राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने क्रॉस वोटिंग कर और मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देकर खुद को सपा से अलग कर लिया था. दो माह बाद 12 मई को गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए जिले में आये थे. मनोज पांडे के घर पहुंचे और दोपहर का भोजन किया.

Share This