बरेली – बरेली जनपद से दिल को हिला देना वाली घटना सामने आयी जब दसवीं के छात्र ने सुसाइड नोट यह लिख कर आत्महत्या कर ली कि उसमें किन्नर वाले लक्षण थे, चेहरा लड़कियों की तरह लगता था और इसको लेकर लोग हसीं उड़ाते थे जिसके चलते वो काफी परेशां रहता था इसी सब परेशानियों के बीच सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर ने भी उसे झकझोर दिया और उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यूपी में बरेली के नेकपुर निवासी राजीव सक्सेना उत्तराखंड के टनकपुर के मूल निवासी हैं। उनकी पत्नी पांच साल पहले मौत हो चुकी है उनके दो बेटों में बड़ा दसवीं का छात्र कार्तिक सक्सेना (16) और छोटा बेटा शुभ किराए के मकान में रहते थे। कार्तिक के पास से मिले सुसाइड नोट को पढ़कर न सिर्फ पुलिस चकित रह गयी बल्कि उसके पिता और करीबी भी दंग रह गए। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि, उसकी शक्ल लड़कियों जैसी लगती है। लोग हंसी उड़ाते हैं। अब तो उसे भी लगने लगा है कि वह किन्नर है। जिसके कारण आत्महत्या ही उसके लिए एक रास्ता बचा है। उसके अंदर पिता की तरह कमाने की लगन नहीं हैं। वह एक सिंगर था और बच्चों को आर्ट सिखाना चाहता था। अगर परिवार में कोई लड़की जन्म ले तो समझ लेना वह उसका दूसरा जन्म हैं। उसने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।