पीएम नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में चुनावी रैली में कहा-मैं बचपन से कप-प्लेट धोते और चाय पिलाते बड़ा हुआ हूं, वहीं जैसे ही विजय का सूरज उगता है तो कमल भी खिलता है। उसी समय कप-प्लेट की याद आती है। चाय की चुस्की लेने का मन करता है। मोदी और चाय का नाता इतना तगड़ा है।
पीएम ने आगे बोलते हुए कहा कि सपा सरकार ने मिर्जापुर को बदनाम कर दिया था। पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था। जीवन या जमीन कब छिन जाए, कोई नहीं जानता था। योगी जी मेरे स्वच्छता अभियान को बहादुरी से आगे बढ़ा रहे हैं। सपा सरकार में पहले जनता थर-थर कांपती थी, अब माफिया कांप रहा है।
पीएम ने 28 मिनट जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने भोजपुरी से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने लोगों से पूछा- आप लोगन के का हालचाल बा, आप लोगन मजे में हैं न? पीएम ने मिर्जापुर से अपना दल (एस) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल और रॉबर्ट्सगंज से अपना दल (एस) प्रत्याशी रिंकी कोल के लिए वोट की अपील की। बता दें पीएम मिर्जापुर के बाद मऊ, फिर देवरिया में रैली करेंगे।