लखनऊ – उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा शरू करने का आदेश हो गया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने अस्पतालों में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कर सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अस्पतालों में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन को ध्यान देना होगा।
ओपीडी सेवा के लिए सभी सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य अस्पतालों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर से मरीज व तीमारदार की स्क्रीनिंग की जाएगी। मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार ही अस्पताल आ सकेगा। दोनों को मास्क पहनना होगा। 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, गर्भवती महिला व बच्चों को बिना जरूरत लाना मना होगा।
सरकार की तरफ से जारी आदेश में ये भी कहा गया है की जिन मरीजों को सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत होगी, उन्हें अलग कमरे में बैठाया जाएगा। वहीं इलाज व जांच की सुविधा दी जाएगी। पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनाने वाले कर्मचारी को मास्क व ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा। जहां ओपीडी में ज्यादा मरीज आते हैं, वहां एक से अधिक पंजीकरण काउंटर बनेंगे।