Posted By : Admin

UP : प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर पारा पहुंचा 49°C , 24 घंटे में 51 लोगों की हुई मौत

यूपी में 5 दिनों से लू का प्रकोप जारी है, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में लू और लू के कारण 51 लोगों की जान चली गई है. महोबा में लू की की चपेट में आने से ट्रेन चलाते समय लोको पायलट बेहोश हो गया। ट्रेन ढाई घंटे तक महोबा स्टेशन पर खड़ी रही। हाथरस में साइकिल चलाते समय एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा.

बुधवार को प्रयागराज देश का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। यहां 49°C तापमान दर्ज किया गया. कानपुर में गर्मी का 36 साल का रिकॉर्ड टूट गया, तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 3 शहरों नोएडा, मथुरा और आगरा में आंधी के साथ तेज बारिश हुई. इससे पहले यूपी में आज मौसम बदल गया है। कई जिलों में बादल छाये हुए हैं. 7 जिलों में बारिश का अलर्ट है.

45 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट भी है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी के तापमान में भी आज 1-2 डिग्री की गिरावट आएगी, ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना कम है. यूपी में एक जून से प्री-मानसून आ सकता है।

Share This