Posted By : Admin

श्री राम के होंगे अब ऑनलाइन दर्शन,वेबसाइट शुरू

अयोध्या – राम मंदिर निर्माण को लेकर बने श्री राम तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट शुरू हो चुकी है इस वेबसाइट पर राम मंदिर के निर्माण से जुड़े अपडेट लिए जा सकते है, आज से फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर भी ये जानकारियां मिलेंगी.

आने वाले दिनों में राम मंदिर की वेबसाइट में भक्तों को राम लला की ऑनलाइन आरती के दर्शन भी होंगे,वेबसाइट पर अयोध्या के मंदिरों, राम की महत्ता, जिले की विकास योजनाओं, मंदिरों के रास्ते और जानकारियां, परिवहन सेवाओं, होटल, धर्मशालाओं की भी जानकारी दी गयी है

मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग देने इसमें ट्रस्ट का अकाउंट नंबर भी है,पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी बुधवार की शाम अयोध्या पहुंचे और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, और आरती के पहले वेबसाइट की शुरुवात रामलला के गर्भ गृह के सामने करी तत्पश्चात सांध्‍यकालीन आरती में भी शामिल हुए नीलकंठ, इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्रा, उपस्थित रहे।

Share This