Posted By : Admin

UP : ईडी ने सपा नेता इरफान सोलंकी की 20 करोड़ की संपत्ति पर कसा शिकंजा

आगजनी के मामले में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद कानपुर के सीसामऊ से विधायक इरफान सोलंकी को अपनी संपत्ति जब्त करनी पड़ सकती है। वहीं, इरफान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान की है।

पूछताछ के लिए इरफान को रिमांड पर लेने के बाद ईडी इन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर रही है। दूसरी ओर, मुंबई की स्लम पुनर्वास प्राधिकरण ने भी इरफान को आवंटित फ्लैटों की रिपोर्ट ईडी को भेज दी है। इसके साथ ही अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इरफान ने फ्लैट आवंटित होने के बाद आंशिक भुगतान किया था.

इरफान की पत्नी और साले के नाम पर प्राधिकरण के दो फ्लैट आवंटित किए गए थे। वहीं, पिछले दशक के दौरान इरफान द्वारा खरीदी गई संपत्तियों का मिलान उनके आयकर रिटर्न से नहीं किया जा सका। संदेह है कि इरफान ने अघोषित कमाई को संपत्तियों में निवेश किया और आयकर विभाग से जानकारी छिपाई।

Share This