उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी जारी है. हालात यह है कि सुबह से ही भीषण गर्मी शुरू हो जाती है। दोपहर होते-होते ये हीट वेव (लू) का रूप ले लेती । इस बार सूरज दादा ने यूपी की जनता को अच्छा रुख दिखाया है और अभी भी अपना रवैया बदलने के मूड में नहीं हैं. इस बीच मौसम विभाग यानी आईएमडी ने भी यूपी में लू को लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने बताया है कि कुछ दिनों तक यूपीवासियों को गर्मी और ठंड नहीं मिलेगी. अभी कुछ दिन और गर्मी व लू लोगों को परेशान करेगी।
अगले कुछ दिनों में कैसा होगा यूपी का मौसम?
आईएमडी के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक यूपी में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. अब सूरज की तपिश के साथ लोगों को लू (हीट वेव) का भी सामना करना पड़ेगा। आईएमडी ने कहा, मॉनसून अभी भी जारी है. वह यूपी में कब प्रवेश करेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है. आईएमडी ने कहा कि 16-19 जून तक अत्यधिक गर्मी पड़ेगी. दोपहर में लू का प्रकोप जारी रहेगा. यहां तक कि रात में भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।