Posted By : Admin

Patna : श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में अचानक पलटी, 6 लोग लापता

बिहार की राजधानी पटना के पास बाढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जब कुछ लोग गंगा स्नान करने जा रहे थे तभी अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गयी.

नाव पर कुल 17 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोग तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. वहीं, 6 लोगों का अब भी कोई सुराग नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी.

बाढ़ के कारण उमानाथ घाट पर एसडीआरएफ की टीम भी नहीं पहुंची है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान के लिए घाट पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही थी.

सुबह कुछ लोग गंगा स्नान के लिए नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे. अचानक संतुलन बिगड़ने से नाम गिर गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। नाम सवार जिन लोगों को तैरने आता था, उन्होंने तैरकर अपनी जान बचाई। कुछ लोग अभी भी लापता हैं

Share This