लोजपाआर के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने शनिवार (15 जून) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पप्पू यादव से प्रेरित होकर वह भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्हें पप्पू यादव के समर्थन का भरोसा है. पूर्व विधायक की पत्नी प्रतिमा सिंह पप्पू यादव की चुनावी रणनीति से साफ तौर पर प्रभावित हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर दी है. प्रतिमा सिंह रूपौली क्षेत्र से जिला परिषद की सदस्य और पूर्व अध्यक्ष हैं.
निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए किया-किया इलान
पूर्णिया में शंकर सिंह और प्रतिमा सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की. शंकर सिंह ने लोजपाआर से इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में शंकर सिंह ने एलजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी पेश की थी और उन्हें जेडीयू की बीमा भारती से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले 2005 में शंकर सिंह ने रूपौली विधानसभा से बीमा भारती को हराकर चुनाव जीता था.
शंकर सिंह शुरू से ही एलजेपी के सदस्य रहे हैं. उपचुनाव में एनडीए ने रूपौली सीट पर जेडीयू से कलाधर मंडल को टिकट दिया. जिसके बाद अब शंकर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में होंगे. शंकर सिंह ने कहा कि यह जनता का चुनाव है, मैं उनकी बातों पर लड़ रहा हूं. जनता की सेवा के 25 वर्ष। यह चुनाव जनता के कहने पर लड़ा जा रहा है. शंकर सिंह 20 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
जिला पार्षद और शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता और अपने पति शंकर सिंह के नेतृत्व में 2011 से यह चुनाव लड़ रही हैं. अब तक पंचायत चुनाव हो या फिर निगम का चुनाव हो, सही में जीत मिली है। इस बार भी उम्मीद है कि जनता शंकर सिंह को सेवा का मौका देगी.