Posted By : Admin

UP : राहुल गांधी के खिलाफ मामले में सुनवाई टली , अगली सुनवाई 26 जून को

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुनवाई होनी थी, लेकिन ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को जज छुट्टी पर रहेंगे और वकील काम से दूर रहेंगे. इस वजह से इस मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई.

वादी के वकील संतोष कुमार पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगली सुनवाई 26 जून को होगी. पिछले 7 जून को संबंधित कोर्ट के जज शुभम वर्मा ने मामले की सुनवाई के लिए 18 जून की तारीख तय की थी.

मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी पिछले 20 फरवरी को कोर्ट में पेश हुए थे और कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.

Share This