UP : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों ने पार्कों और खुले स्थानों पर एकत्रित होकर योग किया और स्वस्थ रहने का संकल्प लिया. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के राजभवन में योग किया.
इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद थी. योग दिवस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी जनता के साथ योग किया और सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. लखनऊ में राजभवन, हाईकोर्ट, रेजीडेंसी और झंडी पार्क लालबाग में योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
इसी तरह शहर के विभिन्न पार्कों में लोग जुटे और योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। बता दें यह योग का 10वां दिन है। जिसे पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में योग किया और सभी आसनों का अभ्यास किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें जो दिया। वह संपूर्ण मानवता के हितैषी हैं। योग सबके लिए है. इसमें कोई भेदभाव नहीं है.