Posted By : Admin

अफजाल अंसारी को नहीं दिलाई गई शपथ, SC के फैसले पर अटका पूरा मामला

यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से जीते सपा सांसद अफजाल अंसारी संसद भवन पहुंचे. लेकिन लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ नहीं ले सके. अब इस्को को लेकर यूपी में सियासत शुरू हो गई है. जिसके चलते बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

गैंगस्टर एक्ट में अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई गई है. जिसकी सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है. अगली सुनवाई 3 जुलाई को है. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अफजाल अंसारी के शपथ न लेने के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही उन्होंने सपा मुखिया पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

बता दें कि अफजाल लगातार दूसरी बार गाजीपुर से सांसद बने हैं। वह मंगलवार को संसद भवन पहुंचे और अखिलेश यादव के बगल में बैठे. कुछ देर बाद वह संसद से बाहर चले गये. लोकसभा सचिवालय ने अफजल के शपथ न लेने का कारण स्पष्ट कर दिया है.

Share This