सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 112 यूपी के दूसरे चरण का शुभारंभ किया, दूसरे चरण में पीआरवी वाहनों की संख्या 4800 से बढ़कर 6278 हो जाएगी. साथ ही कॉल लेने वालों की संख्या भी करीब 40 फीसदी बढ़ जाएगी. सीएम योगी ने किआ एडवांस्ड पीआरवी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कार्यक्रम में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी 112 नीरा रावत समेत यूपी पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे. 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर कार्यक्रम होगा.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पीएम ने स्मार्ट पुलिसिंग की नई अवधारणा दी है. योगी ने कहा कि हमने क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाया है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस ने देश में नई पहचान बनाई है. यूपी में 7 साल से कानून का राज है लागू है. यूपी में निवेश का माहौल है.