Posted By : Admin

लद्दाख में सेना के टैंक हादसे का शिकार, कुछ जवानों के शहीद होने की आशंका

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में सेना के जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब सेना के जवान टैंकों का अभ्यास कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान नदी पार करने के लिए टैंकों का अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके कारण टैंक नदी में फंस गया. सेना के मुताबिक इस हादसे में जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए. घटना सुबह करीब 3 बजे की है. सेना ने सभी जवानों के शव बरामद कर लिए हैं.

सेना के अधिकारियों ने कहा कि यह घटना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई, जो चीन के समानांतर चलती है। दौलत बेग पुरानी कारकोरम श्रेणी में स्थित है। यहां एक आर्मी बेस भी मौजूद है. उन्होंने आगे कहा कि सेना का टैंक नदी के गहरे हिस्से से गुजर रहा था. इसी दौरान वह वहीं फंस गया. इसी दौरान जलस्तर बढ़ने के कारण वह तेज धारा में बह गया. टैंक पर जेसीओ समेत 5 जवान सवार थे. सेना ने बताया कि हादसे में जो टैंक मारा गया उसका नाम टी-72 था. इस दौरान कई और टैंक भी वहां मौजूद थे.

Share This