Posted By : Admin

UP : मनोज कुमार सिंह बने यूपी के नए मुख्य सचिव , आज कर सकते हैं पद का कार्यभार ग्रहण

अब यूपी में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति पर सस्पेंस खत्म हो गया है. मनोज कुमार सिंह को यूपी का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, मनोज कुमार सिंह आज (रविवार) दोपहर मुख्य सचिव का पद संभाल सकते हैं.

बता दें कि मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. पिछले दो बार से यूपी के मुख्य सचिव के लिए मनोज कुमार सिंह का नाम केंद्र को भेजा जा चुका है. लेकिन इस बार केंद्र से भी मंजूरी मिल गई है.

मुख्य रूप से बिहार के रहने वाले मनोज कुमार सिंह का जन्म 25 जुलाई 1965 को हुआ था. वह उत्तर प्रदेश के ईमानदार अधिकारियों में से हैं। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश में सेवारत सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। 2017 से ही उन्हें मुख्य सचिव बनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन केंद्र से मंजूरी नहीं मिल रही थी. इस बार केंद्र से मंजूरी मिल गयी है.

Share This