Posted By : Admin

UP विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, हर विधानसभा में लगी मंत्रियों की ड्यूटी

लोकसभा चुनाव के बाद राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि, आयोग ने अभी तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है. हालांकि, राजनीतिक पार्टियां उपचुनाव को लेकर व्यस्त हैं.

बीजेपी ने इन 10 में से अपने हिस्से की पांच सीटें बरकरार रखने और बाकी पांच सीटें भी जीतने की रणनीति बनाई है. मुख्यमंत्री ने खुद उपचुनाव की कमान संभाल ली है. उन्हें सभी 10 सीटों पर 16 मंत्रियों की टीम तैनात कर जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है.

इस संबंध में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बैठक हुई. जिसमें बीजेपी के साथ ओम प्रकाश राजभर को छोड़कर सभी सहयोगी दलों के मंत्री भी मौजूद रहे. बैठक में उपचुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके बाद 16 मंत्रियों की टीम बनाई गई और सभी को अपनी-अपनी सीटों पर जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी दी गई. मंत्रियों की टीम में बीजेपी के अलावा सहयोगी दलों के मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. किसी सीट पर दो तो किसी पर एक मंत्री को जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ संगठन के पदाधिकारी भी नियुक्त किये जायेंगे.

Share This