राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने यहां बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की कोलकाता यूनिट ने लखनऊ में सहारा इंडिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में ईडी लखनऊ यूनिट के कई अधिकारी भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि जिस मामले को लेकर छापेमारी की गई है वह कोलकाता की चिटफंड कंपनी में हुए कथित घोटाले से जुड़ा है. गौरतलब है कि सहारा का हेड ऑफिस राजधानी के कपूरथला में है, इसी इलाके में छापेमारी की गई है.