मुरादाबाद – जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने प्रशासन के होश उड़ा रखे है, और अब जिला अदालत सहित आज एसएसपी कार्यालय से जुड़े दो कर्मचारियो के कोरोना की चपेट में आने के बाद कचहरी परिसर को आज पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया, और एसएसपी कार्यालय को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है
अगर मुरादाबाद की बात करे तो आज तक कोरोना मरीजो की संख्या साढ़े तीन सौ के पार पहुँच चुकी है, यही हाल मंडल के अन्य जनपदों का भी है, मुरादाबाद में अब तक 15 कोरोना मरीजो ने ईलाज के दौरान दम भी तोड़ दिया है, कल जिला न्यायालय से जुड़े दो कर्मचारियों में संक्रमण पाए जाने के बाद से अदालते अगले दो दिनों तक बन्द कर दी गई है, वही आज इस संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अदालतों सहित डीएम कार्यालय एसएसपी कार्यालय सहित अन्य ऑफिस भी सेनेटाइज कराए ,और कचहरी परिसर में आने वाले लोगो बचाव के लिए आगाह भी किया दरअसल आज एसएसपी कार्यालय से जुड़े दो पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद एसएसपी ऑफिस को अगले तीन दिनों के लिए सील करते हुए ,मुख्य गेट पर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है ।