Posted By : Admin

Amarnath Yatra 2024 : बारिश की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे हैं. इस बीच मौसम ने इस यात्रा पर अस्थायी ब्रेक लगा दिया है. खराब मौसम के कारण यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. जानकारी के मुताबिक, बलतार और पहलगाम दोनों सड़कों पर कल रात से भारी बारिश हो रही है. ऐसे में यात्रियों को वापस बेस कैंप भेज दिया गया है.

भारी बारिश के कारण दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा शनिवार को दोनों मार्गों पर अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात से ही बालटाल और पहलगाम मार्गों पर रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

Share This