Posted By : Admin

ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका , इस मामले में CBI जांच चलती रहेगी

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार की याचिका खारिज कर दी. जिसमें उनकी ओर से कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करते हुए ममता सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाया. कोर्ट ने कहा कि सरकार किसी को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है.

दरअसल संदेशखाली में टीएमसी से निष्कासित नेता शाहजहां शेख पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगे थे. इस मामले में विपक्ष ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा था. हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. ममता बनर्जी ने संदेशकाली मामले में हाई कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

इससे पहले इस मामले में 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. तब जस्टिस गवई ने कहा, राज्य सरकार किसी को बचाने के लिए याचिकाकर्ता बनकर क्यों आई है? इस पर ममता सरकार के वकील जयदीप गुप्ता ने कहा. राज्य सरकार की लगातार कार्रवाई के बावजूद यह टिप्पणी आयी है.

Share This