बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है. बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की उनके घर में हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया था. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. दरभंगा के एसएसपी ने भी हत्या की पुष्टि की है. जीतन सहनी का शव उनके घर में क्षत-विक्षत हालत में मिला. मुकेश सहनी भी अभी मुंबई में हैं. वह दरभंगा के लिए रवाना हो गये हैं.
एसएसपी ने की पुष्टि
दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटा रही है। बता दें कि जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है.