मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जुलाई से शुरू होने वाली पवन कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की है और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं. बैठक में राज्य मंत्री के साथ जल शक्ति, शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री, पीडब्लूडी विभाग के मंत्री भी मौजूद रहे. इस बीच मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा को लेकर तमाम तरह के निर्देश दिये हैं, ताकि कांवरियों को कोई दिक्कत न हो.
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं नगर विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित हर जिले या हर सड़क की मरम्मत का बचा हुआ काम अगले 72 घंटे में पूरा किया जाए. साथ ही सड़कों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग को साफ-सुथरा किया जाए. यह क्रम पूरे माह जारी रहना चाहिए। कहीं भी गंदगी या जलभराव नहीं होना चाहिए। पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अच्छी रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं, ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था की जाए।