Posted By : Admin

UP में उपचुनाव पर सांसद चंद्रशेखर का बड़ा एलान , बढ़ गई सपा-बसपा की टेंशन

उत्तर प्रदेश में जल्द ही इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों ने ISCO पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस बीच आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया. उपचुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी पार्टी आगामी उपचुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

चंद्रशेखर ने साफ कहा कि वह सभी 10-10 सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे. इसके लिए हमने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से भी बात की है. यह तय हो चुका है कि आगामी उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, आजाद समाज पार्टी के उपचुनाव में उतरने से समाजवादी पार्टी और बीएसपी के दलित वोटों का नुकसान हो सकता है. ऐसे में उपचुनाव का खेल बिगड़ सकता है.

पिछले दिनों जब लोकसभा चुनाव हुए थे तो आजाद समाज पार्टी ने नगीना सीट के साथ डुमरियागंज लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें नगीना सीट पर चन्द्रशेखर ने जीत हासिल की थी। वहीं डुमरियागंज सीट पर ‘इंडिया अलायंस’ पार्टी ने खेल बिगाड़ दिया. यहां से बीजेपी को जीत मिली.

Share This