लखनऊ में एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर एक परिवार पर पलट गया, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इसी दौरान 8 माह की गर्भवती पत्नी का पेट फट गया. पति और 2 बच्चों की भी जान चली है। परिवार में सिर्फ 7 साल की बच्ची बची है. बता दें हदस शुक्रवार देर रात बीबीडी यूनिवर्सिटी के ओके मैचों के दौरान हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया.
ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला गया बीबीडी थाना इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि देर रात अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया. वहां झोपड़ी में उमेश (35), नीलम देवी (32) और उनके 2 बच्चे गोलू (4) और सन्नी (13) की मौत हो गयी. ये लोग बाराबंकी के जैतपुर के रहने वाले थे.
उमेश के भतीजे धर्म सिंह ने बताया कि देर रात भतीजी वैष्णवी चिल्लाते हुए बाहर आई तो देखा कि डंपर झोपड़ी पर पलट गया है। सभी उसके नीचे दब गए। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने मौरंग और डंपर के नीचे दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। उमेश पिछले 12 माह से यहां टाइल्स, मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता था।