Posted By : Admin

लखनऊ ईडी ऑफिस पहुंचे एल्विश यादव , मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी मंगलवार को पूछताछ करेगी। ईडी के नोटिस पर एल्विश लखनऊ मुख्यालय पहुंच गए हैं. इससे पहले 8 जुलाई को एल्विश यादव ने अपनी निर्धारित विदेश यात्रा और अन्य कारणों से समन को स्थगित करने की मांग की थी। इसके बाद एल्विश को 23 जुलाई को पेश होने का नोटिस दिया गया।

आपको बता दें कि इससे पहले ईडी मशहूर हरियाणवी गायक राहुल यादव उर्फ ​​फाजिलपुरिया समेत एल्विस के तीन करीबी लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स ने एल्विस के खिलाफ सांपों की तस्करी का आरोप लगाते हुए नोएडा में केस दर्ज कराया था.

एल्विश यादव उन छह लोगों में से एक थे. जिनका नाम गैर सरकारी संगठन पीपल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर पिछले साल 3 नवंबर को नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में था। इसमें पांच अन्य आरोपी थे, जो सभी सपेरे हैं. उन्हें नवंबर में गिरफ्तार किया गया था और बाद में एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी।

Share This