Posted By : Admin

Insurance की रकम के लिए करवाया खुद का मर्डर

नई दिल्ली – दिल्ली पुलिस ने कड़कड़डूमा से गायब एक व्यापारी की हत्या का मामला सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक व्यापारी गौरव बंसल ने अपना इंश्योरेंस कराया हुआ था. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए गौरव ने एक प्लान बनाया. प्लान के तहत गौरव ने अपने ही मर्डर की सुपारी दी. जिससे कि परिवार को इंश्योरेंस के पैसे मिल जाएं और उनकी मौत के बाद परिवार कर्ज से छूट जाए.

गौरव की पत्नी शानू बंसल ने शिकायत में बताया था कि फरवरी 2020 में पति ने बैंक से 6 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था. लेकिन कुछ वक्त बाद ही एक दिन गौरव के क्रेडिट कॉर्ड से बिना उसकी जानकारी के 3.50 लाख रुपये निकल गए. इसकी पुलिस थाने मयूर विहार में FIR भी दर्ज कराई गई थी.

पुलिस का कहना है कि गौरव बंसल कर्ज में डूबे हुए थे. उन्होंने अपनी मौत का प्लान बनाया, जिससे कि परिवार को इंश्योरेंस के पैसे मिल जाएं और उनकी मौत के बाद परिवार कर्ज से छूट जाए.

पुलिस अब ये पता लगा रही है कि हत्या की सुपारी कितने में तय हुई थी कितना पैसा दिया गया था और गौरव पर कितना कर्ज था और इंश्‍योरेंस कितने का था. पकड़े गए आरोपियों के नाम मनोज कुमार यादव, सूरज उर्फ सीपी, सुमित कुमार के रूप में हुई है, इसके अलावा एक आरोपी नाबालिग भी है. सभी आरोपी मोहन गार्डन के रहने वाले हैं.

Share This