Posted By : Admin

BJP सांसद कंगना रनौत की सांसदी को चुनौती, हाईकोर्ट ने 21 अगस्त तक मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है. किन्नौर निवासी लायक राम नेगी ने यह याचिका दायर की है। लायक राम नेगी ने कंगना का चुनाव रद्द करने की मांग वाली याचिका में दलील दी है कि इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए याचिकाकर्ता का नामांकन पत्र गलत तरीके से खारिज कर दिया गया था.

जस्टिस ज्योत्सना रेवाल ने नोटिस जारी करते हुए कंगना रनौत को 21 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. रनौत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराकर मंडी लोकसभा सीट जीती। उन्हें सिंह के 4,62,267 वोटों के मुकाबले 5,37,002 वोट मिले। याचिकाकर्ता लायक राम नेगी ने रनौत का चुनाव रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि उनका नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी (उपायुक्त, मंडी) ने गलत तरीके से रद्द कर दिया और उन्हें भी एक पक्ष बनाया गया है.

Share This