इन दिनों गुजरात समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक हर जगह पानी ही पानी है. इस बीच मौसम विभाग ने 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में जमकर बारिश हो रही है. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में 31 और 1 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक यूपी के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी बीते दिनों कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.