Posted By : Admin

‘चाचा बेचारे ऐसे ही हर बार गच्चा खा जाते हैं’, CM योगी का अखिलेश-शिवपाल पर तंज

मंगलवार को सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक बार फिर सपा पर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश और शिवपाल यादव पर भी तंज कसा.

दरअसल सपा ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. सीएम योगी ने एसपी पर कैसे कसा तंज? विधानसभा में जब माता प्रसाद पांडे ने सीएम योगी से महिलाओं के खिलाफ अपराध के बारे में पूछा तो मुख्यमंत्री ने सबसे पहले उन्हें नेता प्रतिपक्ष के तौर पर बधाई दी.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं आपके (अखिलेश यादव) चयन के लिए बधाई देता हूं. यह अलग बात है कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया। चाचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खा जाता है। उसका भाग्य ऐसा है क्योंकि भतीजा हमेशा डरा रहता है। लेकिन आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं. मैं आप का सम्मान करता हूं।

नेता प्रतिपक्ष के एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, ”महिला एवं बाल सुरक्षा का मुद्दा सिर्फ बाहरी नहीं, सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह है. इसे रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की तुलना में 23-24 की तुलना में 2016 में दहेज की घटनाओं में 17.5% की कमी आई है। 2016-17 से 2023-24 की तुलना में 25.30% कम माताओं के साथ बलात्कार।

Share This