Posted By : Admin

सीएम योगी से आज मिलेंगे Jayant Chaudhary, उपचुनाव को लेकर हो सकती है अहम चर्चा

मोदी सरकार में मंत्री और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज यानी 1 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच क्षेत्र की 10 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा हो सकती है.

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जयंत चौधरी पहली बार लखनऊ आ रहे हैं. प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.

इस दौरे के दौरान जयंत पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हो सकती है. जयंत चौधरी शाम 4 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिसमें स्किल इंडिया योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया जाएगा।

राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी शाम छह बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस दौरान रालोद प्रमुख उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर भी अहम चर्चा करेंगे.

Share This