Posted By : Admin

UP News : बारिश की वजह से भरभराकर गिरी छत , हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 जख्मी

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बारिश तबाही मचा रही है. गुरुवार को हुई तेज बारिश से पुरानी जर्जर छत तेज आवाज के साथ ढह गई। छत के मलबे में 6 लोग दब गए. इस हादसे में एक मासूम और बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. चार घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो अन्य की मौत हो गई.

दुर्घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। विस्फोट जैसी तेज आवाज सुनकर आसपास के घरों में सो रहे लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छत के मलबे में दबे सभी 6 लोगों को बाहर निकाला। हालांकि, हादसे में दादी और पोती की मौत हो गई. अन्य 4 घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 14 साल की सपना और जूली की भी मौत हो गई.

पूरा मामला एटा जिले के जैथरा क्षेत्र के गांव कूकपुरा का है, जहां रामगोपाल का परिवार रात को खाना खाने के बाद सो रहा था. तभी अचानक छत भरभराकर गिर गई। जिसमें 6 लोग घर में सो रहे थे. दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर सो रहे ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर पुलिस को सूचना दी और मलबे में दबे सभी 6 लोगों को बाहर निकाला. जिसमें दादी होशियारी देवी और पोती अंशिका की मौत हो गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से परिवार और गांव में मातम छा गया है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share This