Posted By : Admin

बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता बनीं सना मकबूल , ट्रॉफी के साथ जीती 25 लाख रुपये की प्राइज मनी

महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार बिग बॉस ओटीटी सीजन 3′ को अपना विजेता मिल गया है। सीज़न 3 के प्रमुख विजेता कोई और नहीं बाल्की सना मकबूल बनी हैं। सना ने नेजी और रणवीर शौरी को कड़ी टक्कर देते हुए विनर का खिताब अपने नाम किया. सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा पर सना के विनर बनते ही। सना शुरुआत से ही अपने गेम से फैंस को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं. पूरे सीजन में सना ने अपना गेम काफी खुलकर खेला है. सना ने जहां ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, नेजी फर्स्ट रनर-अप और रणवीर शौरी सेकेंड रनर-अप रहे।

अनिल कपूर ने आखिरकार सना और नेजी को स्टेज पर बुलाया। दोनों को स्टेज पर देखकर परिवार के सभी लोगों के चेहरे खुशी से चमक उठे. इसके बाद अनिल कपूर ने दोनों का हाथ पकड़कर विजेता के नाम की घोषणा की. जैसे ही अनिल ने इस सना का नाम लिया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि फाइनल में वही सना की विजेता हैं. नेजी ने सना को गले लगाया और विजेता बनने पर बधाई दी। सना जहां इस सीज़न की विजेता बनीं जबकि नेजी बिग बॉस ओटीटी 3 की फर्स्ट रनर-अप रहीं।

Share This