Posted By : Admin

UP में अभी थमेगी बारिश , आज इन 30 जिलों में होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून जारी है, यही वजह है कि शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. आपको बता दें कि इस मानसूनी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मगर क्षेत्र के कुछ इलाकों में बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने आगामी मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, आज यानी शनिवार को दो दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, संभल, बांदा ,चित्रकूट,बिजनौर,मुरादाबाद,रामपुर,हमीरपुर,महोबा,झांसी और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।

Share This