उन्नाव – गरीब कल्याण रोजगार अभियान के शुभारंभ पर आज प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा उद्बबोधन में उन्नाव में प्रवासियों के द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की गई। जिसमें उन्होंने बताया की कोरंटिन के दौरान कुछ प्रवासी मजदूरों ने उन्नाव जनपद के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में अपने हुनर को दिखाते हुए वाल पेंटिंग कर विद्यालय की सुंदरता को चार चांद लगा दिए। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे प्रेरणा ली और आज इस योजना को शुभारम्भ किया गया। प्रधानमंत्री की सराहना करने के बाद जिलाधिकारी उन्नाव रवीन्द्र कुमार ने विद्यालय पहुचकर विनोद और कमलेश को सम्मानित किया ।
दूसरे चरण के लॉक डाउन के बाद हैदराबाद से 12 दिनों तक पैदल चलकर आये तीन युवक विनोद कुमार और अरुण कुमार और कमलेश जिन्हें विद्यालय में रोका गया।कहते हैं कि मेहनतकस लोगों को आराम करना अच्छा नही लगता इसी लिए तीनों युवकों ने ग्राम विकास अधिकारी धीरेन्द रावत से बताया कि वह मेहनती लोग हैं खाली बैठे रहेगे तो बीमार होने के साथ ही काम करने की आदत भी छूट जायेगी।जिससे बाद में काम करने में बड़ी दिक्कत भी होगी।जिससे उन्होंने सिकरेट्री से विद्यालय के लिए कुछ करने की मंशा जाहिर की।जिसपर सिकरेट्री ने प्रधान से कहकर पेंट और ब्रश मंगवाकर दे दिया।जिससे स्कूल की पुताई कर चमका दिया।