Posted By : Admin

कुश्ती जीत गई, मैं हार गई मां…रेसलर विनेश फोगाट ने संन्यास का किया ऐलान

पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने से पूरा देश सदमे में है। इस बीच, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कठिन अनुभव के बाद कुश्ती से संन्यास की घोषणा की है, जहां फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें टूर्नामेंट से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

कुश्ती से संन्यास की घोषणा

वहीं गुरुवार सुबह-सुबह विनेश ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘मान, कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई। क्षमा चाहता हूँ मेरे सपने टूट गये. मेरा दिल टूट गया है। अब मुझमें ताकत नहीं रही. अलविदा कुश्ती. मैं सदैव आपका ऋणी रहूँगा। माफ़ करें।”

वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं

विनेश दूसरे वेट-इन (फाइनल के दिन) के दौरान वेट-इन में विफल रही और उसे टूर्नामेंट से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे उसे अपना पदक भी गंवाना पड़ा। 29 वर्षीय विनेश कुश्ती में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र अन्य महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रियो 2016 में कांस्य पदक जीता।

Share This