Posted By : Admin

UP News : ओवरटेक के दौरान डिवाइडर पर चढ़ी बस , 7 छात्र घायल

गोंडा-लखनऊ हाईवे पर नकहा बसंत गांव के पास ओवरटेक करते समय एम्स इंटरनेशनल स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में सवार सात छात्र घायल हो गये हैं. उन्हें बालपुर बाजार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

बताया जाता है कि सुबह एम्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को स्कूल ले जा रही थी. नकहा बसंत गांव के पास दूसरी बस को ओवरटेक करने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर गोंडा-लखनऊ हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में सवार सात छात्रों के घायल होने की खबर है.

स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकालकर बालपुर बाजार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला मुख्यालय स्थित स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी सात छात्रों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय ने बताया कि बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बसों को जब्त कर लिया गया है।

Share This