Posted By : Admin

Sharad Pawar को मिली Z प्लस सुरक्षा , सुरक्षा में तैनात रहेंगे CRPF के 10 जवान

सरकार ने एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार की सुरक्षा बढ़ा दी है. अधिकारियों ने बताया कि अब केंद्र ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा भी दे दी है. शरद पवार को अभी भी राज्य सरकार की ओर से जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है। राज्य के मौजूदा हालात और चुनावी माहौल को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुरक्षा का सुझाव दिया था जिसे शरद पवार ने मान लिया है. सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद अब काफिले में 10 सीआरएफ जवान रहेंगे.

कुछ दिन पहले शरद पवार की सुरक्षा की समीक्षा हुई थी

कुछ दिन पहले केंद्रीय एजेंसी ने शरद पवार की सुरक्षा की समीक्षा की थी. उनकी दिनचर्या और काम करने की जगह जैसे मुद्दों पर शरद पवार से अनबन हो गई.

महाराष्ट्र में होने है विधानसभा चुनाव 

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन यहां अक्टूबर-नवंबर में चुनाव हो सकते हैं. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होंगे.

Share This