Posted By : Admin

बसपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए ये उम्मीदवार, इन्हें मिला टिकट

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बता दें कि इन चुनावों में मायावती की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलओ) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.

बसपा ने जगाधरी विधानसभा सीट से दर्शन लाल खेड़ा को मैदान में उतारा है. वहीं असंध सीट से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह और अटेली से ठाकुर अटल लाल को टिकट दिया गया है. हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

हरियाणा के लिए बसपा के उम्मीदवारों की घोषणा उसी दिन हुई है जब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को एक बार फिर सर्वसम्मति से बहुजन पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। बयान के मुताबिक, यह निर्णय बसपा की केंद्रीय कार्यकारी समिति और अखिल भारतीय स्तर और राज्य पार्टी इकाइयों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और देश भर से निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक में लिया गया. लोकसभा और राज्यसभा की पूर्व सदस्य मायावती ने पहली बार जून 1995 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और चार बार इस पद पर रहीं।

Share This