Posted By : Admin

फिल्म ‘स्त्री 3’ में अक्षय कुमार नही , अभिषेक बनर्जी बनेंगे विलेन

बॉलीवुड की मशहूर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ के बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के बाद फिल्म की तीसरी किस्त ‘स्त्री 3’ पर काम शुरू हो गया है। ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार के कैमियो रोल ने खूब सुर्खियां बटोरीं और ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि अक्षय ‘स्त्री 3’ में विलेन का किरदार निभा सकते हैं। लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में अक्षय कुमार नहीं बल्कि अभिषेक बनर्जी विलेन का किरदार निभाएंगे.

अभिषेक बनर्जी विलेन का किरदार निभाएंगे

अभिषेक बनर्जी ने ‘स्त्री’ सीरीज में ‘जाना’ का मजेदार और यादगार किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. अभिषेक ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का इशारा किया था कि ‘स्त्री 3’ में उनका किरदार एक नई दिशा लेगा। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ‘जन’ हमेशा लोगों के बीच रहेगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि उसका अगला कदम क्या होगा।” शायद एक दिन वह एक सुपरविलेन के साथ बैठेगा और मौज-मस्ती करेगा।”

‘स्त्री 2’ ने बंपर कमाई की है

15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अब तक 414.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारों के साथ वरुण धवन का भी कैमियो है। फिल्म की सफलता को देखते हुए दर्शकों के बीच ‘स्त्री 3’ को लेकर जबरदस्त उत्साह है.

Share This