Posted By : Admin

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राहुल गांधी, रामबन और अनंतनाग में करेंगे रैली

जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद एक बार फिर से विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं और अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर रहे हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। मंगलवार को राहुल गांधी केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दो रैलियां करने वाले हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैली करेंगे। सुबह करीब 10 बजे राहुल विशेष उड़ान से जम्मू के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे करीब रामबन में पहली रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल दोपहर 1 बजे अनंतनाग के लिए रवाना होंगे और करीब डेढ़ बजे अनंतनाग में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगे। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे राहुल विशेष उड़ान से श्रीनगर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का आयोजन कुल तीन फेज में होगा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। वहीं, चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।

Share This