Posted By : Admin

अपर्णा यादव ने की CM Yogi से मुलाकात, अब तक नहीं संभाला महिला आयोग का पदभार

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बेटी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव को लेकर सस्पेंस खत्म होने वाला है. बीजेपी नेता ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार थम गया है और तस्वीर लगभग साफ हो गई है. वहीं अपर्णा यादव को भी आश्वासन मिला है.

सूत्रों के मुताबिक अपर्णा यादव बुधवार को यूपी महिला आयोग में उपाध्यक्ष के तौर पर ज्वाइन करेंगी. पहले ऐसी खबरें थीं कि यह पद मिलने के बाद से वह नाराज हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों में बीजेपी की ओर से उनसे बात की गई और अब मामला सुलझता नजर आ रहा है. इसकी झलक सोमवार को एक तस्वीर में देखने को मिली.

गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के भरोसे के बाद अपर्णा यादव से बात हो सकी है. पार्टी आलाकमान से मुलाकात के बाद सोमवार को उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान अपर्णा यादव के पति और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई तस्वीर

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया, ‘उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्टा यादव से आज लखनऊ में उनके पति प्रतीक यादव से मुलाकात हुई.’ जिम्मेदारी का. यह आश्वासन उन्हें पार्टी आलाकमान ने दिया है.

Share This