Posted By : Admin

सासाराम होते देवघर से वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, कल पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

देवघर और वाराणसी के बीच घोषित वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 16 सितंबर से किया जाएगा. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर से वर्चुअली इस नई सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को इस ट्रेन के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा की.

आठ कोच की यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन पहले दिन उद्घाटन स्पेशल बंकर के रूप में चलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे ट्रेन नंबर-02249 को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन जसीडीह, किऊल, नवादा, गया, सासाराम, पं. से होकर गुजरती है। दीन दयाल उपाध्याय जं. यह रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06.50 बजे प्रस्थान करेगी और 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ और 10.58 बजे कोडरमा पहुंचेगी और 12.30 बजे गया पहुंचेगी। .

वापसी में ट्रेन संख्या 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से 15.15 बजे प्रस्थान कर 16.15 बजे कोडरमा, 17.15 बजे पारसनाथ, 18.00 बजे धनबाद, 18.48 बजे आसनसोल, 19.11 बजे दुर्गापुर और 21.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. घंटे

Share This