Posted By : Admin

UP : वृन्दावन के पास मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगरा से दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इसके चलते आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के कारण आगरा से दिल्ली जाने वाली और दिल्ली से आगरा आने वाली ट्रेनें जहां की तहां रुक गईं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही रेल यातायात सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा। हादसे से सैकड़ों यात्री असमंजस में हैं।

रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे

यूपी में ट्रेन पटरी से उतरी: आगरा रेल मंडल में मथुरा के वृन्दावन और अज़ई के बीच रात करीब साढ़े आठ बजे कोयला लेकर जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए और कोयला ट्रैक पर बिखर गया. लाइन सप्लाई के पोल भी टूटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक को ठीक करने में कम से कम 10-12 घंटे लगेंगे. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Share This