आतिशी सरकार बनाने के एक कदम और करीब हैं. 21 तारीख को आतिशी नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. उनके साथ गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. मुकेश अहलावत भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. यह पार्टी का दलित चेहरा है. इसके साथ ही दिल्ली को एक नया कैबिनेट मंत्री मिल जाएगा. आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार के सभी मौजूदा मंत्रियों को नई सरकार में जगह मिलती दिख रही है.
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केजरीवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा. इसके साथ ही उन्होंने नई सरकार के गठन का प्रस्ताव भी भेजा. इसे स्वीकार कर लिया गया है. अब शनिवार यानी 21 सितंबर को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नई सरकार शपथ लेगी. मुख्यमंत्री आतिशी समेत 5 अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. दिल्ली की नई सरकार को नया चेहरा भी मिल गया है. इनका नाम है मुकेश अहलावत. बाकी 4 चेहरे केजरीवाल कैबिनेट से हैं. इनमें गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन शामिल हैं।
पिछले रविवार को केजरीवाल ने दो दिन बाद अपने इस्तीफे का ऐलान किया था. घोषणा के मुताबिक उन्होंने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. इससे पहले सीएम का नया चेहरा एक गलती थी. आप के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना. इसके बाद आब आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली सरकार की कमान संभालेंगी.
दिल्ली की नई सरकार के मंत्रिमंडल में मुकेश अहलावत नया चेहरा हैं. अहलावत दिल्ली और सुल्तानपुर माजरा सीट से विधायक हैं। वह पार्टी के सबसे सक्रिय नेताओं में से एक हैं। जब केजरीवाल और मनीष सिसौदिया जेल में थे तब अहलावत गांव-गांव जाकर पार्टियां करते थे और केजरीवाल का संदेश लोगों तक पहुंचाते थे.