Posted By : Admin

एडवांस बुकिंग मे ‘देवरा’ नें मचाई धूम , पहले ही दिन कमाए 17 करोड़ रुपये

सुपरहिट फिल्म ‘जनता गैराज’ के निर्देशक कोरातल्ला शिवा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवरा: पार्ट वन’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है।

एडवांस बुकिंग शुरू होते ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन ‘देवरा’ ने एडवांस बुकिंग से 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को पहले से ही दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और अब बुकिंग के आंकड़े भी बता रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.

जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे, जिसे ट्रेलर में दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो इसकी लोकप्रियता का साफ संकेत है. फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं.

Share This