Posted By : Admin

UP Upchunav : सपा-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे चुनाव , सीटों का फार्मूला हुआ तय

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगी। दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा तय हो चुका है, जिसमें कांग्रेस को खैर और गाजियाबाद सीटें मिली हैं, जबकि समाजवादी पार्टी आठ सीटों पर मुकाबला करेगी।

चुनाव आयोग ने राज्य की नौ सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है, हालांकि मिल्कीपुर सीट पर पिटीशन के चलते वहां चुनाव की तिथियां घोषित नहीं हुई हैं। बाकी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार, कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर सीटें सौंपी गई हैं। खैर, अलीगढ़ जिले की एक विधानसभा सीट है। इन दो सीटों के अलावा, बाकी सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी। कुंदरकी सीट को छोड़कर, सपा ने अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी पहले ही मिल्कीपुर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। अब कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने का काम बाकी था। गुरुवार शाम को सपा ने मीरापुर सीट के लिए सुंबुल राणा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

Share This