Posted By : Admin

‘ऐतिहासिक होगी इस बार की दि‍वाली , PM Modi का बड़ा बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस साल की दीपावली ऐतिहासिक होगी क्योंकि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद, अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर बने मंदिर में हज़ारों दीप जलाए जाएंगे।

मोदी ने कहा कि यह दीपावली खास होगी, जब भगवान राम एक बार फिर अपने घर लौटे हैं। इस बार उनका स्वागत 14 सालों के नहीं, बल्कि 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद हो रहा है। प्रधानमंत्री ने यह बातें स्वास्थ्य क्षेत्र की 12,850 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान कही।

एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस बार की दीपावली विशेष है…500 वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, और इस मंदिर में विराजमान होने के बाद यह उनकी पहली दीपावली है। उन्होंने कहा कि इस दीपावली की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर गईं, अनगिनत लोगों ने बलिदान दिए और कष्ट सहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस विशेष, भव्य दीपावली के साक्षी बनेंगे।

इस वर्ष जनवरी में अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण को अगले 1,000 साल के भारत की नींव रखने का एक कदम बताते हुए आह्वान किया था कि भगवान राम के विचार न केवल ‘मानस’ में बल्कि जनमानस में भी हों, और यही राष्ट्र निर्माण की सच्ची सीढ़ी है।

4o

Share This